कृष्ण जन्मोत्सव भजन
लाल हुये है नंद को, हुये नंद को लाल
दोहागीत
लाल हुये है नंद को, हुये नंद को लाल ।
बाजा बाजे गह गहे, नभ में उड़े गुलाल ।।
ब्रज गोकुल में आज तो, उमंग करे हिलोर ।
गली गली हर द्वार में, मचा हुआ है शोर ।।
ग्वाल संग ग्वालन हर्षित, मिला रही हैं ताल ।।
लाल हुये....
गोद यशोदा हॅस रहा, गोकुल राज दुलार ।
निरख निरख मां शारदे, गाती जाज मलार ।।
नाच रहे सब देवता, कह कर जय गोपाल ।।
लाल हुये....
जगत पिता धर मनुज तन, लिये आज अवतार ।
जड़ चेतन जग जीव के, कहाय जो भरतार ।।
खुशियां तन धर नाचती, करती बहुत कमाल ।।
लाल हुये....
-रमेश चौहान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें